सीवान, अगस्त 12 -- सीवान। भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से भव्य तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को निकाली जाएगी। भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में बाइक से सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। गांधी मैदान में दोपहर 12:00 बजे से एकत्रीकरण होगा उसके बाद गांधी मैदान से जेपी चौक, बाटा मोड़ होते हुए बड़ी मस्जिद, डीएवी मोड़ स्टेशन रोड होते हुए बबुनिया मोड़ गोपालगंज मोड़ पर यह यात्रा समाप्त की जाएगी। यात्रा में स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय के साथ विधायक पूर्व विधायक भाजपा के नेता शामिल रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...