लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। भाजपा महानगर कार्यालय कैसरबाग में आयोजित बैठक में आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कार्यक्रम उनके जन्मदिन छह जुलाई तक चलाया जाएगा। जिसका आयोजन पार्टी की ओर से बूथ स्तर तक होगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यशालाएं आयोजित होंगी। 29 जून को एक पेड़ मां के नाम के तहत हर बूथ पर पौधारोपण होगा। साथ ही सामूहिक रूप से मन की बात कार्यक्रम सुना जाना है। हर बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगेंगे। इसके संरक्षण की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...