रुडकी, सितम्बर 8 -- भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसके संबंध में सोमवार को नगर निगम के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा नेताओं ने पखवाड़े के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिला प्रभारी आदित्य चौहान ने कहा कि सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से लेकर महात्मा गांधी जयंती तक सेवा, त्याग और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम है। इस दौरान कार्यकर्ताओं को समाज की निस्वार्थ सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिसमें रक्तदान, सफाई अभियान, जागरूकता कार्यक्रम, खेलकूद एवं क्विज प्रतियोगिता आदि शामिल हैं। जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है। विधायक प्रदीप बत्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि सेवा सर्व समाज में सकारात्मक परिवर्त...