रुद्रपुर, नवम्बर 9 -- सितारगंज, संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार अपने 13 वर्षों के कार्यकाल का श्वेत पत्र जारी करे। सरकार कांग्रेस के 10 वर्ष बनाम भाजपा के 13 वर्ष की उपलब्धियां जनता के सामने रखे। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कांग्रेस सरकार के कार्यों को अपनी उपलब्धि बताकर झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। रविवार को सितारगंज में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि राज्य स्थापना की रजत जयंती पर जनता में निराशा का माहौल है। चौखुटिया, घनसाली और ऋषिकेश में जनता को स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। राज्य निर्माण में अग्रणी रही महिलाओं को भी आज सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, जिससे राज्य की तस्वीर बदरंग हो गई है। आर्य न...