हरिद्वार, अप्रैल 11 -- भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा ने शुक्रवार को गांव चलो अभियान के तहत अत्मलपुर बौंगला में रविदास मंदिर पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थापना 46 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी का मकसद अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सभी सुविधाओं का लाभ दिलाना है। भाजपा जो कहती है वह करती है। गरीब महिलाओं को शौचालय और उज्ज्वला गैस योजना के तहत गैस का कनेक्शन दिया गया। जिससे कि आम लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...