प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। महिला सशक्तिकरण व अहिल्याबाई होल्कर शताब्दी स्मृति अभियान कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को नगर पंचायत में महिलाओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा ने कहा कि भाजपा सरकार महिलाओं को स्वाबलंबी बना रही है। कार्यक्रम में नगर पंचायत में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि नगर पंचायत में महिलाओं के रोजगार के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं से उन्हें जोड़ा जा रहा है। इस दौरान अध्यक्ष प्रतिनिधि बद्री प्रसाद गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, सुनील कुमार मौर्य, रमेश चंद्र पाल, लालजी चौरसिया, ननकू, गया, नदीम, अहमद, लव कुश, विक्रम सिंह, अनुरोध कुमार, मंटू शुक्ला सहि...