आजमगढ़, दिसम्बर 3 -- मार्टीनगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक सभागार में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में तहसील क्षेत्र के 50 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, वैशाखी और व्हीलचेयर वितरित की गईं। ट्राईसाइकिल पाकर दिव्यागों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता डॉ. कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार में जनकल्याणरी योजनाओं का लाभ सीधे समाज के अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्यांगों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए अधिकार देने का काम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में दिव्यांग सशक्तिकरण योजना चलाकर दिव्यांगों की समस्याओं का समाधान किया। दिव्यांगों को रोजगार, नौकरी समेत कई योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। विशिष्ट...