अयोध्या, मई 16 -- अयोध्या, संवाददाता। समाजवादी युवजन सभा की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर हुई। इसमें विधानसभा, ब्लाक व नगर कमेटी के गठन पर चर्चा हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। वर्तमान सरकार में मंहगाई एवं बेरोजगारी बढ़ गई है। नौजवानों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखें। युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव ने कहा कि सभी कमेटियां शीघ्र गठित कर लें और जिनकी कमेटी पूर्व में गठित है उनकी सक्रियता की जांच करके कमेटी कार्यालय पर जमा करा दें। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में पीडीए पंचायत का आयोजन करके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। इस दौरान प्रवीण सिंह, हामिद जाफर मीसम, अतुल यादव, आयुषम...