पिथौरागढ़, दिसम्बर 28 -- पिथौरागढ़। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में राजीव गांधी पंचायतीराज के पूर्व जिला संयोजक जगदीश कुमार ने भाजपा सरकार पर सवाल खडे किए हैं। रविवार को राजीव गांधी पंचायतीराज के पूर्व जिला संयोजक जगदीश ने बयान जारी कर कहा कि हत्याकांड में अपराधी की कोई जाति,धर्म व मजहब नहीं होता है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इसे अनूसूचित जाति का अपमान बता रहे हैं जो गलत है। आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा जाति के आड़ में आला नेताओं के अपराधों को छुपाना चाहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...