गाजीपुर, फरवरी 13 -- गाजीपुर (सैदपुर)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पीडीए पंचायत के अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर सात जौहरगंज स्थित मां काली मंदिर परिसर मे बूथ स्तरीय पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया। इस दौरान उक्त बैठक मे सपा नेता और युवा शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार की वापसी और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प के साथ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि प्रभुत्ववादी ताकतें हमेशा संविधान विरोधी रही हैं। कार्यकताओं से घर घर जाकर पीडीए पर्चा पहुंचाने जनता को सच्चाई बताने की अपील की गई। सपा नेता रामजी सोनकर ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए पंचायतों के माध्यम से शोषित, वंचित, पिछड़े वर्गों को संगठित कर वर्ष...