गंगापार, अप्रैल 11 -- भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष में पार्टी के निर्देशों का अनुपालन करते हुए गांव चलो अभियान के अंतर्गत विधानसभा के चाका मंडल, बूथ संख्या 38 में शुक्रवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी मौजूद रहे। अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन के बाद सभी पदाधिकारियों ने जनसंपर्क कर लाभार्थियों से मुलाकात किया। कार्यक्रम में महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, क्षेत्रीय महामंत्री संतोष पटेल, पिछड़ा मोर्चा के अश्विनी पटेल, मंडल अध्यक्ष अमित पांडेय, जिला...