रामपुर, नवम्बर 9 -- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अभय गुप्ता ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान में पात्र मतदाताओं का नाम किसी भी स्थिति में मतदाता सूची से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि भाजपा समर्थित पात्र वोटरों पर विशेष ध्यान दें और मतदाता सूची शुद्धिकरण को गंभीर जिम्मेदारी के रूप में निभाएं। शनिवार को शाहबाद के सिरौली मार्ग स्थित रतन फार्म्स में भाजपा द्वारा एसआईआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित अभय गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार और नाम जोड़ने की प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। जहां कहीं भी मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत आए, वहां तुरंत सहयोग किया जाए, ताकि चु...