बलिया, अप्रैल 14 -- बांसडीह/मनियर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद पर होने वाले मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को भाजपा व सपा प्रत्याशियों समेत कुल तीन लोगों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। बांसडीह तहसील स्थित न्यायिक तहसीलदार कक्ष में निर्वाचन अधिकारी देवमणि मिश्र के समक्ष भाजपा व सपा के साथ एक निर्दल उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान तहसील में गहमागहमी रही। हालांकि अवकाश का दिन होने के चलते कार्यालय की भीड़ नहीं थी। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी ने आरओ के समक्ष अपने प्रस्तावक राकेश पटेल व अमितेश सिंह के साथ दो सेटों में नामांकन दाखिल किया। बुचिया देवी ने एक सेट नामांकन भाजपा उम्मीदवार तो वहीं एक सेट नामांकन निर्दल प्रत्याशी के रूप में किया। उनके साथ भाजपा मंडल...