संभल, जुलाई 27 -- गांव आटा के निकट एक बेकैंट हॉल में शनिवार को समाजवादी पार्टी का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संविधान मान स्तंभ दिवस के तहत पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग के हक की लड़ाई को मजबूती देना रहा। वक्ताओं ने एक सुर में आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी देश का संविधान बदलने का प्रयास कर रही है, जिससे समाज के वंचित तबकों के अधिकार खतरे में हैं। मुख्य अतिथि अताउर रहमान ने कहा कि भाजपा देश को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। किसान खाद-बीज के लिए तरस रहा है। आज संविधान को बचाना सबसे बड़ा संघर्ष है। राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने कहा कि भाजपा की नीतियां संविधान विरोधी हैं और वे आरक्षण व समानता की भावना को खत्म करना चाहते हैं। वहीं, विधायक पिंकी यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पिछड़े, दलित और अल्पस...