चाईबासा, दिसम्बर 3 -- गुवा । भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई बुधवार दोपहर लगभग 1 बजे कार्यकर्ताओं के साथ गुवा पहुंचे। गुवा आगमन के बाद उन्होंने गुवा सेल के डायरेक्टर बंग्लो में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में गागराई ने कहा कि नोवामुंडी, बड़ाजामदा, गुवा और किरीबुरू पूरा क्षेत्र खनन आधारित है। इसलिए यहां की खदानों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता के साथ रोजगार मिलना चाहिए। लेकिन खदान प्रबंधन दूसरी जगहों से मजदूर बुलाकर स्थानीय युवाओं की अनदेखी कर रहा है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भाजपा स्थानीय युवाओं के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है और जल्द ही इस मुद्दे पर सेल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 6 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.प...