वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भाजपा सरकार विकास के नाम पर वाराणसी की धरोहरों एवं शहर के मूल स्वरूप को नष्ट कर रही है। लंका क्षेत्र में जिस तरह से सिर्फ रामलीला परिसर की दुकानों को गिराया गया है यह प्रमाण है। यह कृत्य अन्याय पूर्ण है। यह कहना है चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का। वह गुरुवार को लंका क्षेत्र के प्रभावित दुकानदारों से मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जब हम लोग बीएचयू में पढ़ते थे, उस समय से चाची की दुकान पर कचौड़ी और पहलवान की दुकान पर लस्सी पीया करते थे। इन दुकानों को जमींदोज देखकर पीड़ा हो रही है। ऐसा लगता है भाजपा वालों को काशी की पहचान और यहां की धरोहरों के बारे में उन्हें कुछ पता नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि उपस्थित दुकानदारों ने बताया कि बीते शनिवार को उनसे दुकान खाली करने के लिए कहा गया और मंगल...