गंगापार, जुलाई 12 -- सपाईयों ने क्षेत्र के झड़ियाही गांव में पीडीए जन पंचायत का आयोजन किया। अध्यक्ष पप्पू निषाद की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में सपा शासन काल की उपलब्धियों का जमकर बखान किया गया कहा कि सपा शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जितना जनता का विकास किया किसी गैर शासन में नहीं हुआ। उनके द्वारा संचालित कई योजनाओं को भाजपा ने बंद कर दिया। जिससे जनता का विकास ठप हो गया है। सपा नेता राजेश पांडेय ने कहा कि एनटीपीसी से सटे गांव झड़ियाही में विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। कार्यक्रम को अनुज पांडेय, शकुन्तला देवी, लक्ष्मी देवी, मंजू देवी, सूर्य कली, कलावती निषाद, राजेश निषाद, श्याम लाल, दयाशंकर आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...