गाज़ियाबाद, अगस्त 29 -- लोनी। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक इंद्रापुरी लोनी में आयोजित हुई। बैठक में मौजूद व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक और व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक सितंबर से प्रदेश में स्वदेश जन जागरण अभियान शुरू करने का संकल्प लिया गया। इंद्रापुरी द्वारका पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक से दस सितंबर तक हर जिले के प्रमुख बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाकर स्वदेशी अपनाने एवं विदेशी सामानों का बहिष्कार करने के लिए पंपलेट वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 15 दिन तक चौपाल लगाकर व्यापारियों को देश में निर्मित सामान बेचने और लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की जाएगी। उन्होंने बताया देश में निर्मित...