एटा, अगस्त 6 -- जिले के विकास के लिए भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री सहित कई नेताओं से मुलाकात की। इसमें सबसे प्रमुख मांग एटा से मथुरा तक रेल विस्तार को रखा गया। गृहमंत्री ने भी इन सभी को आश्वासन दिया है। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, जलेसर विधायक संजीव दिवाकर, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर के साथ दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। विधायकों ने बताया कि जिले के विकास को लेकर चर्चा हुई। कई परियोजनाएं शामिल हैं। उन्हें लिखकर इनके बारे में अवगत कराया गया है। इसमें एटा से आगरा जाने वाले ट्रेन को मथुरा तक किए जाने पर चर्चा गई। विधायक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई नेताओं से मिले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...