बागपत, अक्टूबर 10 -- नगर की जैन स्थानकवासी धर्मशाला में बुधवार की रात भाजपा के विधानसभा सम्मेलन में जीएसटी में कमी को लेकर व्यापारियों और जनता को लाभ के बारे में बताया गया। राज्य मंत्री केपी मलिक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू किए गए जीएसटी सुधार करोड़ों भारतीयों के जीवन को आसान बनाने वाले परिवर्तनकारी कदम हैं। सरकार ने सामान्य नागरिकों पर कर का बोझ कम करते हुए किसानों को सशक्त बनाया है और विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देकर समावेशी विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि प्रदीप जैन ने किया। इस मौके पर वरदान जैन, मुकेश जैन, मनीष जैन, कमलेश जैन, विजेंद्...