कानपुर, जनवरी 29 -- रसूलाबाद, संवाददाता। रसूलाबाद कस्बे के आंबेडकर पार्क में मंगलवार को आयोजित सपा के पीडीए सम्मेलन में नेताओं ने जहां भाजपा पर निशाना साधा वहीं पार्टी को मजबूती देने के लिए गुटबाजी छोड़कर एक दूसरे का सहयोग करने की अपील की। मंगलवार को रसूलाबाद कस्बे के विकास नगर वार्ड स्थित आंबेडकर पार्क में सपा पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवकुमार बेरिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार शोषित समाज के लोगों का हक छीनना चाहती हैं। आंबेडकर की विचारधारा पर काम न करके आरक्षण और संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। देश व प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। गरीब के बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं। आज शिक्षा इतनी महंगी कर दी गई है...