पूर्णिया, दिसम्बर 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विजय राय ने पार्टी में बिहार से नितीन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि बिहार से पहली बार किसी पार्टी के नेता को राष्ट्रीय स्तर का कमान मिला है। इससे बिहार में भाजपा और मजबूत तो होगी ही देश भर में पार्टी अपनी स्थिति को और मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में मिली पार्टी की अप्रत्याशित जीत और अब बिहार से किसी नेता को राष्ट्रीय कमान दिए जाने से राज्य के अंदर पार्टी काफी मजबूती से आगे बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...