मुरादाबाद, जुलाई 8 -- चक्कर की मिलक स्थित सपा के जिला कार्यालय पर मंगलवार को पार्टी की मासिक बैठक हुई। इस दौरान आगामी पंचायत और विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की गई। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। बढ़ती बिजली कटौती, परिषदीय स्कूल खत्म करने, बढ़ती महंगाई, ट्रैफिक पुलिस द्वारा जबरदस्ती चेंकिंग के नाम पर राहगीरों का उत्पीड़न, पहली बारिश में स्मार्ट सिटी तालाब बन गई। स्मार्ट सिटी के नाम पर जबरदस्त घोटालों की जांच की मांग की गईं। कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता के लिए समाजवादी पार्टी सड़कों पर जल्दी ही आंदोलन करने जा रही है। पूर्व विधायक हाजी रिजवान,नाजिम अली, फुरकान अली, हाजी उस्मान, जयकुमार प्रजापति, धर्मेंद्र यादव, शीरी गुल, नवीन यादव, राकेश दानव, ...