मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- मोतिहारी, एक संवाददाता। स्टेशन रोड गांधी कॉम्प्लेक्स स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बबलू पासवान व संचालन कमल क्लब के अध्यक्ष सनी सिंह ने किया। इस अवसर पर सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुरू गोविन्द सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर देशवासियों से आह्वान किया कि दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह के पुत्रों साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में 26 दिसम्बर को प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सांसद श्री सिंह ने कहा कि वीर बाल दिवस पर हम साहिबजादों की असाधारण वीरता और बलिदान को याद क...