लखनऊ, जून 23 -- प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा महानगर युवा मोर्चा की ओर से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 56 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और रक्तदान करने वाले युवाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि युवा मोर्चा मंत्री आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में आयोजित रक्तदान शिविर में विनय पाठक, आनंद गुप्ता, हिमांशु शर्मा, यश शर्मा, राममूर्ति ,अमित गुप्ता, अरुण चौधरी सहित 56 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...