किशनगंज, अगस्त 18 -- किशनगंज एक संवाददाता। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला इकाई का गठन सफलतापूर्वक जिलाध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी ने जारी किया। उक्त कमिटी का गठन का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को बुथ स्तर तक जोड़ने का उद्देश्य से जुझारू युवाओं को कमिटी में स्थान दिया गया। सभी पदाधिकारियों का जोश आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस कमिटी में जिला उपाध्यक्ष रोहित चौधरी, मधुकर सिंह, गगनदीप सिंह, सन्नी झा, राहुल साहा,शुभम साहा, बलदेव सिंह तथा जिला महामंत्री दीपम सरकार,रतन सिंह एवं जिला मंत्री रवि दास, लक्ष्मण झा,अजय ठाकुर, विवेक साह, अंकुश राज,देव गुप्ता,ऋषभ सिंह तथा जिला कोषाध्यक्ष जय जालान सह कोषाध्यक्ष अं...