रामपुर, सितम्बर 21 -- शुक्रवार देर रात अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र के प्रभारी अहमद खां के रामपुर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। नालापार पर बाबर अली खां के आवास पर पूर्व विधायक अफरोज अली खां, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। पूर्व जिला उपाध्यक्ष अकरम सुलतान ने अहमद खां को रामपुरी चाकू भेंट किया। महाराष्ट्र के प्रभारी अहमद खां ने कहा कि पहली बार यह देखा जा रहा है कि केंद्र या भाजपा शासित प्रदेशों में सरकार से सवाल पूछने पर, ट्वीट करने पर प्रताड़ित किया जाता है। भाजपा चाहती है कि कोई भी सरकार से सवाल ना पूछे। विपक्ष जनप्रतिनिधियों द्वारा दलित समाज, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाने में उनकी आवाज दबाने के लिए भाजपा सरकार द्वारा तरह-तरह क...