नासिक, जून 18 -- भाजपा ने मंगलवार को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नासिक इकाई के पूर्व प्रमुख सुधाकर बडगुजर को पार्टी में शामिल कर लिया। चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले साल बीजेपी ने खुद बडगुजर पर 1993 के बम धमाकों के दोषी और दाऊद गैंग के सदस्य सलीम कुत्ता के साथ पार्टी करने के आरोप लगाए थे। उस वक्त महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस ने इन कथित गैंगस्टर लिंक की जांच के लिए एसआईटी बनाने की घोषणा की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी विधायक नितेश राणे ने विधानसभा में बडगुजर के खिलाफ ये मुद्दा उठाया था और उनकी सलीम कुत्ता के साथ पार्टी करते हुए कथित तस्वीरें भी पेश की थीं। शिवसेना के नेता दादा भुसे ने भी इस मामले पर सवाल उठाए थे। कुछ हफ्ते पहले शिवसेना (UBT) ने सुधाकर बडगुजर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था...