छपरा, अप्रैल 16 -- बनियापुर में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन आगत अतिथियों का फूल माला पहना किया गया स्वागत बनियापुर के परसा में आयोजित हुआ सक्रिय सदस्य सम्मेलन बनियापुर, एक प्रतिनिधि। बनियापुर में भाजपा का विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्य सम्मेलन बुधवार को आयोजित किया गया। सम्मेलन का आयोजन बनियापुर के परसा में सीताराम वाटिका भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण करके हुई। सम्मेलन में शामिल वक्ताओं ने पार्टी की विभिन्न नीतियों के बारे में बताया। प्रदेश और केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिस...