फरीदाबाद, अगस्त 12 -- फरीदाबाद, सरसमल। नगर निगम चुनाव से शुरू हुई भाजपा की गुटबाजी अभी तक खत्म नहीं हुई है। बल्कि यह बढ़ती जा रही है। सोमवार को नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर चुनाव की खींचतान इसकी तस्दीक करती है। जिसमें पार्टी के सभी पार्षद सदन में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर, मेयर प्रवीण जोशी के खेमे में बंटे नजर आए। ------ अजय बैसला के टिकट से गुटबाजी को मिली हवा नगर निगम चुनाव में भाजपा ने पूर्व पार्षद अजय बैसला का टिकट काट दिया था, उसकी जगह उनके बड़े भाई विजय बैसला को टिकट दिया गया था। इस लिस्ट के बाद पार्टी के नेताओं में नाराजगी बढ़ गई थी। जिससे गुटबाजी को हवा मिली। अजय बैसला को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के खेमे का माना जाता है। बहरहाल, इसके बाद दूसरी संशोधित सूची...