मुजफ्फरपुर, मई 27 -- मुशहरी, हिसं। छपरा मेघ स्थित बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर परिसर में भाजपा मुशहरी मंडल पूर्वी की कार्यसमिति की बैठक मंगलवार को हुई। इसकी अध्यक्षता श्रीकुमार सिंह ने की। इसमें मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुख और बूथ अध्यक्ष शामिल हुए। प्रदेश संगठन के निर्देशों से अवगत कराते हुए भाजपा नेता अशोक झा ने सभी शक्ति प्रमुखों और बूथ अध्यक्षों से पूरी ताकत से क्षेत्र में कार्य करने और जनसंपर्क बढ़ाने का निर्देश दिया। पूर्व विधायक बेबी कुमारी ने बीएलओ-2 से कहा कि वे जनसंपर्क अभियान तेज करें। मौके पर मनोज गुप्ता, सौरभ कुमार, कन्हैया लाल सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...