पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रवासी महिला नेत्री टीम के मार्गदर्शन में विधानसभा संयोजक अनुपमा झा ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत महिला मोर्चा मंडल अध्यक्षों के साथ विभिन्न शक्ति केंद्रों पर संपर्क कर महिला टीम का गठन किया। प्रत्येक मंडल में मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में दर्जनभर पंचायतों और नगर के दो दर्जन वार्डों के टोला-मोहल्लों में घर घर महिलाओं से मिलकर केंद्र एवं राज्य की एनडीए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। अनुपमा झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महिलाओं को अधिकार, सम्मान और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। वहीं, महिला मोर्चा नेत्री ने बताया बिहार सरकार ने महिलाओं को नौकरी में 35% आरक्षण देकर ऐतिह...