कटिहार, सितम्बर 3 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। पीएम पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने मौन जुलूस निकलकर आक्रोश जताया। जुलूस का नेतृत्व मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने किया l इस मौके पर मेयर उषा देवी अग्रवाल ने कहा कि राजद और कांग्रेस के मंच से पीएम को लेकर अभद्र टिप्पणी देश की महिलाओं का अपमान है l तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने माफ़ी तक नहीं मांगी l मौन जुलूस अंबेडकर चौक से हरिशंकर नायक विद्यालय तक निकाला गया l इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शोभा जायसवाल, रंजना झा, छाया तिवारी, सबिता शर्मा, पूजा शर्मा आदि मौजूद थीं l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...