लखनऊ, अगस्त 15 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर कैसरबाग कार्यालय में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने देश की स्वतंत्रता और भारत माता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को याद करके नमन किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस उन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, साहस और समर्पण को याद करने का अवसर है, जिन्होंने हमें आजादी का अनमोल उपहार दिया। मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यालय को तिरंगे झंडे और तिरंगे और गुब्बारों से सजाया...