संभल, सितम्बर 13 -- भाजपा नगर कार्यालय में शुक्रवार को मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाए जाने का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। इसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, मैराथन, दिव्यांग शिविर आदि का आयोजन किया जाता है। मुख्य वक्ता जिला महामंत्री कमल कुमार कमल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी हमारे प्रेरणाश्रोत है। उनके नेतृत्व में हमारा देश विश्व में पताका फहरा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जिले से आए सेवा पखवाड़ा को बहुत ही अच्छे से मनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन रोहित दिवाकर और तरुण कुमार नीरज ...