रांची, अगस्त 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। प्रदेश भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्तूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। 25 सितंबर को बूथ स्तर तक पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाएगी। कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय ने यह जानकारी दी। मंगलवार को इस संबंध में प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में बैठक हुई। संयोजक बालमुकुंद सहाय ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान, रक्त दान शिविर, दिव्यांगजन सहायता उपकरण वितरण, पौधरोपण, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता, प्रदर्शनी और विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। बैठक में राकेश प्रसाद, गणेश मिश्र, सुनीता सिंह, सरोज सिंह, शशांक राज, अमरदीप यादव, आरती सिंह, ...