सहरसा, मई 17 -- सहरसा। इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्त्ताओं ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन कहने वाले भाजपा मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग को लेकर देशव्यापी आक्रोश दिवस के तहत मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका। आरवाईए के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह माले नेता कुंदन यादव ने कहा कि सेना में भर्ती होने वाले युवा किसी जाति-धर्म का नहीं होता है। लेकिन भाजपा के मंत्री का कर्नल को आतंकियों का बहन कहना ना सिर्फ सोफिया का अपमान किया है बल्कि पुरे भारतीय सेना व महिलाओं को अपमानित करने का काम है जो बेहद ही निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है।देशव्यापी आक्रोश दिवस सह पुतला दहन में जिला सचिव ललन यादव, विक्की राम, नईम आलम, कारी यादव, बंमभोली सादा, सुशील यादव, विक्रम यादव, विपिन कुमार, सुभाष सादा, दिलखुश, मिथिलेश , सुंदर सादा, छोटेलाल सहित कई अन्य ...