जौनपुर, अक्टूबर 1 -- मछलीशहर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर मंडल की कार्यशाला मंगलवार को स्थानीय नगर के एक पैलेस में हुई। बैठक में 'स्वदेशी अपनाओ अभियान को प्रमुखता से उठाया गया। जिसमें मंडल प्रभारी राजेश सिंह ने स्थानीय कार्यकर्ताओं से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिओम गुप्ता ने की। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में मंडल प्रभारी राजेश सिंह मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने कहा, हर कार्यकर्ता का यह कर्तव्य है कि वह अपने दैनिक जीवन में विदेशी वस्तुओं का त्याग करे और स्वदेशी को अपनाए। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को बल मिलेगा, बल्कि देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में ब...