बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में भाजपा के मंडल महामंत्री पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। जहांगीराबाद के मोहल्ला प्रभु दयाल निवासी नवनीत सिंघल पुत्र जयप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि मंगलवार की सुबह उनका छोटा भाई वेद प्रकाश उर्फ विष्णु वार्ड सभासद के साथ चौक में जाल लगवाने गया था। वहां पर संजय बंसल पुत्र देवेंद्र बंसल और उसके लड़के पुलकित बंसल, हर्षित बंसल, उसके साथ दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों ने धारदार हथियार से सिर पर वार किया और जान से मारने की धमकी दी। वेद प्रकाश उर्फ विष्णु भाजपा के मंडल मंत्री बताए गए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया ह...