सहरसा, जुलाई 7 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत रविवार को सिमरी बख्तियारपुर पश्चिमी मंडल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने किया। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त और मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। भाजपा नेता रितेश रंजन ने कहा कि भाजपा का बूथ ही भाजपा की असली ताकत है। बैठक में अरविंद सिंह, अरविंद भगत, प्रदीप गुप्ता, पवन दास, गोपाल भगत, सुभाष कुमार चौधरी, जगन राय सहित सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...