शामली, मार्च 1 -- थाना भवन नगर पंचायत कार्यालय सभागार में भाजपा मंडल की बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विचार विमर्श किया गया। थाना भवन नगर पंचायत सभागार में गुरुवार को लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर मंडल थाना भवन पर जलालाबाद के भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सं‍बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान सभा प्रभारी डा.कुलप्रकाश ने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता आपस में मिलकर कार्य करें और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण कारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में मदद करें। बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा संयोजक राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह चुनावी वर्ष है। हम सभी कार्यकर्ताओं को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ बूथ को जिताना है। क्योंकि बूथ जीता तो चुनाव जीता इस ...