जहानाबाद, मई 22 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नादी गांव में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक गुरुवार को आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान ने की। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री संजीव शर्मा ने कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य है विधानसभा चुनाव में 225 सीट प्राप्त करना। इसके लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियां को बताया जाए। एनडीए गठबंधन की बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जाए तथा उन्हें बताया जाए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार प्रगति के रास्ते पर तेजी से अग्रसर हो रहा है। हर क्षेत्र में प्रगति हो रही है। बैठक में नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार एवं बिहार के नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता के हितों के लिए काम कर रह...