सीतामढ़ी, सितम्बर 12 -- पुरनहिया। बसंत पट्टी चौक स्थित भाजपा मंडल कार्यालय मे शुक्रवार को मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने की। बैठक मे आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक निर्धारित कार्यक्रम के तहद सेवा पखवारा के अंतर्गत चलाये जा रहे विषयों का जिक्र करते हुए मंडल अध्यक्ष ने सभी पंचायत मे कार्यक्रम प्रभारी की घोषणा की और कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि जिलामंत्री सह बेलसंड विधानसभा प्रभारी शिवलला सिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव होने मे अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इसलिए हम सभी को एक साथ अनेक कार्य करना है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री द्वय मुक...