रिषिकेष, फरवरी 27 -- भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा का गुरुवार को नगर पालिका सभागार में स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती का आह्वान किया। वहीं, पंकज शर्मा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी लोगों के साथ मिलकर मंडल को विस्तार दिया जाएगा। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी बोले, संगठन में मजबूत हाथों पर डोईवाला की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका लाभ पार्टी को हर चुनाव में यहां जीत के रूप में प्राप्त होगा। जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के संकल्प चलने वाली पार्टी है। मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी, रामेश्वर प्रसाद लोधी, रामकिशन, सुषमा चौधरी, ईश्वर रौथाण, अण सोलंकी, विनीत लोधी, सुरेश सैनी, रीता नेगी, कोमल देवी, कमल ...