श्रीनगर, फरवरी 10 -- भारतीय जनता पार्टी जल्द ही मंडल अध्यक्षों के चुनाव करवाने जा रही है। एक दो दिनों के भीतर बैठक शुरू हो जाएगी। जिसमें अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी। भाजपा पौड़ी जनपद प्रभारी विजय कप्रवाण ने बताया कि संगठन के चुनाव 15 से 20 फरवरी तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। बताया कि जल्द ही इसको लेकर बैठक कर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए नाम मांगे जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...