गिरडीह, जून 26 -- गावां, प्रतिनिधि। भाकपा माले का पटना पंचायत भवन में पटना और बादीडीह पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ। इसमें सभी गांवों में ब्रांच कमेटी गठन के साथ संगठन मजबूती पर जोर दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सकलदेव यादव एवं संचालन पंसस सुनील रविदास ने किया। सम्मेलन में 3 जुलाई को बालू मार्च और 10 जुलाई को गदर पावर ग्रिड चालू कराने की मांग को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई। वहीं दोनों पंचायतो से 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से अशोक यादव को सचिव व सुनील रविदास को उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि जनता के जनसवालों पर जन संघर्ष तेज किया जायेगा l साथ ही 03 जुलाई को गावां अं...