मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। बुधवार को सपा की जिला कार्यालय पर मासिक बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि भाजपा कुछ लोगों की मिलीभगत से समर्थक फर्जी मतदाताओं का नाम बढ़ा देती है और विरोधी मतदाताओं का नाम कटा देती है। भाजपा भ्रष्टाचार का विश्वविद्यालय बन गई है। लाखन सिंह सैनी ने कहा इस बार वोटर बदलाव चाहता है। सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र के वोटों पर नजर रखें। फिरासत हुसैन गामा ने कार्यकर्ताओं को अभी से चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की। पूर्व जिलाध्यक्ष अतहर हुसैन अंसारी, फुरकान अली, नाजिम सैफी, हाजी मन्नू कुरैशी, शीरी गुल, धर्मेंद्र यादव, प्रेमबाबू बाल्मीकि, जयकुमार प्रजापति, हसनेन अख्तर, अनिसुद्दीन कातिब, वसीम कुरैशी, सुरेंद्र शर्मा, नवीन यादव, आदित्य यादव, सुनीता सिंह,राकेश दानव, सरताज आलम अंसारी,जिगरी मलिक, दीव्यांशु...