रामपुर, मई 9 -- केमरी में भाजपा की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्फ संशोधन विधेयक की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि वक्फ अधिनियम में संशोधन से गरीब मुसलमानों को उनका हक मिल सकेगा। कहा कि विपक्ष वोट बैंक की राजनीति करने के लिए वक्फ कानून का विरोध कर रहा है। जबकि भाजपा बिना भेदभाव के काम कर रही है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज के प्रदेश अध्यक्ष शाहीन अंसारी ने कहा कि विपक्ष एवं अन्य संगठनों द्वारा मुस्लिम समाज को भ्रमित किया जा रहा है कि इस कानून के तहत मस्जिद, मदरसे व मजहबी इदारे सरकार द्वारा छीन लिए जाएंगे। जो कि गलत है। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि वक्फ विधेयक विरासत और व्यक्तिगत संपत्तियों के आधिकारों की सुरक्षा करेगा। पूर्व विधायक बीना भारद्वाज ने कहा कि यह कानून कमजो...