नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इन्द्राज सिंह ने रविवार को पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं, मांगें और सुझाव प्रस्तुत किए। मंत्री ने समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही, लोगों से संवाद करते हुए सरकार की पेंशन और छात्रवृत्ति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और आगामी पहलों की जानकारी साझा की। इन्द्राज ने कहा कि जनसमस्याओं का समयबद्ध निस्तारण ही जनसेवा का मूल उद्देश्य है। सरकार जनसहभागिता और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर चलते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...