कानपुर, जनवरी 15 -- भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी अब 22 जनवरी को कानपुर आएंगे। प्रथम आगमन कानपुर होने की वजह से पंकज चौधरी के शहर में प्रवेश स्थल जाजमऊ से लेकर एचबीटीयू परिसर के पहले तक 15 स्थानों पर स्वागत होगा। क्षेत्रीय अध्य़क्ष प्रकाश पाल ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी पहले ही सभी को दी जा चुकी है। 16 जनवरी को पहले शहर आगमन प्रस्तावित था पर 16 से 18 जनवरी विशेष मतदाता बनाओ अभियान पर बैठकें और आयोजन हो रहे हैं। अब प्रदेश अध्यक्ष 22 जनवरी को शहर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...